Dia Mirza Vaibhav Rekhi की Wedding Mandap से FIRST PIC VIRAL WATCH VIDEO | Boldsky

2021-02-15 63

Bollywood Actress Dia Mirza is ties knot with Vaibhav Rekhi and first pic from their wedding goes viral. Dia Mirza looks gorgeous in her red saree and Vaibhav Rekhi wears White Kurta and Pink Safa to compliment the bride.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। एक खबर के अनुसार फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ फेम एक्ट्रेस दिया मिर्जा अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग 15 फरवरी को एक पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिया और वैभव के बीच लॉकडाउन के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे के साथ काफी समय बिताने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। यह शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से हो रही है । इसमें केवल फैमिली मेंबर्स और खास दोस्तों को ही शामिल हो रहे है । दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी के मंडप से पहली तस्वीर वायरल भी हुई ।

#DiaMirzaVaibhavRekhiWedding